GK Quiz In Hindi: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता है, आकाश में उड़ता है और जमीन पर चलता भी है?

GK Quiz In Hindi: कॉम्पिटेटिव एग्जाम हो या स्कूल कॉलेज हर जगह जनरल नॉलेज के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। जनरल नॉलेज आज के समय में बेहद जरूरी है। जीके स्ट्रांग होने से आत्मविश्वास बढ़ता है और पर्सनालिटी भी निखरती है। इस आर्टिकल में हम आपको जनरल नॉलेज के कुछ खास सवाल बताएंगे।
सवाल- दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है? (GK Quiz In Hindi)
जवाब – सुपीरियर लेक दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है.
सवाल- हमारे सौर मंडल के केंद्र में कौन सा तारा है?
जवाब – सूर्य
सवाल – संयुक्त राज्य अमेरिका के झंडे पर कितने सितारे हैं?
जवाब – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के फ्लैग पर 50 स्टार्स है, जो 50 अमेरिकी राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सवाल- धरती को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है?
जवाब – 365 1/4 दिन
सवाल- काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?
जवाब- दरअसल, वह बालों में बांधी जाने वाली चोटी है.
सवाल – दुबई स्थित’बुर्ज खलीफा’ टॉवर की कुल ऊंचाई कितनी है?
जवाब – बुर्ज खलीफा की लंबाई 829.8 मीटर (2,722 फीट) है.
सवाल – वो कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता है, आकाश में उड़ता है और जमीन पर चलता भी है?
जवाब – दरअसल, वह बत्तख ही है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है.