ISRO Vacancy: इसरो ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, लाखों रुपए मिलेगी सैलरी, देखिए डीटेल्स

ISRO Vacancy: अगर आप स्टोर में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। आप इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन में असिस्टेंट ड्राइवर फायरमैन और कुक के पदों पर फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको ऑफिशल वेबसाइट vssc.gov.in पर जाना होगा।
इन पदों पर निकली वैकेंसी (ISRO Vacancy)
इसरो में असिस्टेंट- 2,ड्राइवर- 10,फायरमैन- 3,कुक- 1 के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर की नॉलेज।
लाइट व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, LVD लाइसेंस होना चाहिए, 3 साल का एक्सपीरियंस।
हैवी व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, HVD लाइसेंस होना चाहिए, 5 साल का एक्सपीरियंस।
फायरमैन- SSLC/ SSC पास
कुक- SSLC/ SSC पास, 5 साल का एक्सपीरियंस
सैलरी :
असिस्टेंट- 25,500- 81,100 रुपए
लाइट व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
हैवी व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
फायरमैन- 19,900- 63,200 रुपए
कुक- 19,900- 63,200 रुपए
एज लिमिट :
- असिस्टेंट- 18 से 28 साल
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- फायरमैन- 18 से 25 साल
- कुक- 18 से 35 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- असिस्टेंट- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- फायरमैन- मेडिकल एग्जामिनेशन, रिटन टेस्ट,
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
- कुक- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
Also Read:Betul Today News: राम जन्मोत्सव पर माहौल बिगड़ने की कोशिश, भगवा झंडे हटाए, आरोपी को किया गिरफ्तार
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Register” या “New Registration” पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Also Read:MP Good News : मध्यप्रदेश में इन जिलों में बनेंगे 1st क्लास हाइवे, 4302 करोड़ होंगे खर्च



