Yujvendra Chahal divorce: हमेशा के लिए अलग हुई धनश्री वर्मा- युजवेंद्र चहल की राहें, बॉम्बे हाई कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर
Yujvendra Chahal divorce: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों के बीच लंबे समय से खटपट की खबर सामने आ रही थी और अब आधिकारिक तौर पर दोनों अलग हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल के वकील नितिन गुप्ता ने इस खबर की पुष्टि की है।
2 साल से अलग रह रहे थे दोनों (Yujvendra Chahal divorce)
सामने आई जानकारी के अनुसार युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा 2 सालों से अलग रह रहे थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। हालांकि अब क्रिकेट जगत का मशहूर कपल हमेशा के लिए अलग हो चुका है।
RJ महवश के साथ दिखे थे युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल आजकल RJ महवश के साथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और दोनों पर फैंस खूब प्यार भी लूट रहे हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है और अब देखना होगा कि दोनों एक दूसरे को सच में डेट कर रहे हैं या फिर यह सिर्फ एक अफवाह है।