MP News: एमपी के इन छात्रों को सरकार देगी 10 हजार 500 रुपए, DBT के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी पूरी राशि
MP News: शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को अब शिक्षा विभाग के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।समग्र शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा योजना के अंतर्गत क्लास 9 से 12 तक के दिव्यांग छात्रों को चालू शिक्षा सत्र में 10500 की राशि सुविधा भते के रूप में दी जाएगी।
दिव्यांग छात्राओं को ₹2000 अतिरिक्त स्टंप्ड के रूप में दिया जाएगा। यह राशि दिव्यांग छात्रों को परिवहन भत्ता,मार्ग रक्षण भत्ता,वाचन भत्ता और ब्रेल स्टेशनरी भत्ते के रूप में प्रदान की जा रही है। इससे वह अपने आवश्यक सामग्री खरीद पाएंगे।
दिव्यांग छात्रों को सुविधा भत्ता प्रदान करने की स्वीकृति जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दी जाएगी। इसके लिए शिक्षण संचनालय नें दिव्यांग छात्रों को चिन्हित करके उनके प्रोफाइल अपडेट करने और भत्ता स्वीकृत करने की जिम्मेदारी देव को दे दी है। छात्रों को यह राशि दी जा रही है ताकि वह अपनी जरूरत पूरी कर सके और उन्हें आगे पढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए।
दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर मिलेगा लाभ (MP News)
परिवहन भत्ता: 40% से अधिक दिव्यांगता वाले सभी छात्र पात्र होंगे।
ब्रेल स्टेशनरी व वाचन भत्ता: 30% से अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को दिया जाएगा।
मार्गरक्षण भत्ता: इसके लिए 70% दिव्यांगता आवश्यक होगी।
Also Read:Betul Breaking News : गंज बाजार में व्यापारी को मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय मौत, हत्या से हड़कंप