Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दो महानगर बनाने की तैयारी, कई जिले और तहसीलों में होगा बड़ा बदवाल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दो नए महानगर बनाए जाएंगे जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भोपाल और इंदौर में 9 जिलों को जोड़ा जाएगा। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव आइडिया और कंसल्टेंट के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर चर्चा किया है।
नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के द्वारा इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर बैठक किया गया और इसमें इंदौर उज्जैन और देवास के आसपास के इलाकों को जोड़कर कॉरिडोर बनाने की बात कही गई। यह कॉरिडोर दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ेंगे। सरकार के इस प्लान से इंदौर के सौ परसेंट हिस्सों के साथ ही उज्जैन धार देवास शाहजहांपुर के अलग-अलग इलाकों को भी शामिल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 9 महीने से अधिक का समय लग सकता है।
सिंहस्थ 2028 के वजह से जल्दी किया जाएगा कार्य ( Madhya Pradesh News )
मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने के लिए जिलों की अलग-अलग तहसील, निकायों को डाटा निकालना है और जनसंख्या इंडस्ट्री के एनालिसिस रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। सिंह 2018 को देखते हुए जल्द से जल्द कार्य करने का आदेश दिया गया है। जैसे ही पूरा प्लान तैयार होगा उसके बाद मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक होगा और फिर अंतिम फैसले पर मोहर लगेगी। जब सभी विभागों से सहमति मिल जाएगी तभी इसकी सर्वे रिपोर्ट 9 महीने में तैयार होगी। मुख्यमंत्री के फैसले से मध्य प्रदेश का विकास होगा और साथ ही साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह एक सकारात्मक कदम साबित होने वाला है। देखना होगा कब तक कार्य शुरू होता है।
Also Read: MP Today News: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, 81 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर होगी राशि