Advertisement

MP News : मप्र में बन रहा नया और सबसे आधुनिक शहर, 200 फीट चौड़ी सड़कें, कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल भी नंबर 1

MP News
MP News

MP News : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के विकास के लिए हर सकारात्मक कदम उठाए जा रहा है। राज्य में एक नया नगर बनाने की योजना बनाई गई है जो लगभग 2001 हेक्टेयर में बनेगा और यहां 200 फीट तक चौड़ी सड़के होगी और सुविधाजनक हॉस्पिटल के साथ नए स्कूल कॉलेज बनाए जाएंगे। धर्मानगर उज्जैन के सिंहास्थ क्षेत्र में पक्के निर्माण के प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह शहर बनाया जाएगा और उज्जैन विकास प्राधिकरण के द्वारा इसका विकसित किया जाएगा।

UDA अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिस जगह विकास कार्य किया जाना है वहां अंडरग्राउंड सीवर सिस्टम होगा और बिजली लाइन भी अंदर ग्राउंड की जाएगी और पानी के निकासी के लिए भी व्यवस्था किया जाएगा। यह शहर हर तरह के सुविधाओं से लैस होगा।

उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में बनेगा नया शहर ( mp news )

मध्य प्रदेश के उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में एक नया शहर बनाया जाएगा और यहां आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यहां भरपूर बिजली और पेयजल का व्यवस्था होगा। सर्वे का काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि अगले 3 साल में यह नया नगर बना लिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस नगर को बनाने से पहले अखाड़े साधु संतु महामंडलेश्वर की स्थाई निर्माण की मंजूरी ली है। इस शहर को बसाने में 2000 करोड रुपए तक का खर्च आ सकता है।

जाने क्या होगी यहां की व्यवस्थाएं

 

  • सिंहस्थ क्षेत्र में ऐसा होगा डेवलपमेंट
    करीब 25 सौ हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा।
  • यहां धर्मशाला, आश्रम, धार्मिक भवनों के साथ ही स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल भी बनेंगे।
  • 60 से 200 फीट तक चौड़ी सड़‌कें बनाई जाएंगी।
    सड़कों के डिवाइडर में पौधे लहलहाएंगे।
  • अंडरग्राउंड सीवर सिस्टम, वाटर सप्लाई सिस्टम के साथ बारिश के पानी की निकासी की बेहतर सुविधा होगी।
  • बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड होंगी।
  • प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत साधु-संत, महामंडलेश्वर जमीन खरीद कर आश्रम बना सकेंगे।
  • किसान भी यूडीए से जुडक़र साधु-संत, महामंडलेश्वर को भूमि दे सकेंगे।
  • तय सीमा में साधु-संत, महामंडेलश्वर को स्थायी पक्के निर्माण की अनुमति दी जाएगी।
  • यूडीए के माध्यम से यहां बिजली, पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

Also Read:MP News : मप्र में बन रहा नया और सबसे आधुनिक शहर, 200 फीट चौड़ी सड़कें, कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल भी नंबर 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button