MP News: बेहद चमत्कारी है मध्य प्रदेश का यह मंदिर, यहां श्री कृष्णा खुद सुनने आते हैं लोगों की समस्याएं, जाने क्या है मान्यता

MP News: मध्य प्रदेश में कई चमत्कारी मंदिर है जिनकी कहानियां देश-विदेश में प्रचलित है। आज हम आपको मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर करी गांव में स्थित बिहारी जू मंदिर के चमत्कारों के बारे में बताएंगे। यहां भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी की पूजा होती है।
लोगों की समस्याएं सुनते आते हैं श्री कृष्णा और राधा रानी ( MP News )
इस मंदिर से जुड़ी मानता है कि यहां श्री कृष्णा और राधा रानी खुद लोगों की समस्याएं सुनते आते हैं। सैकड़ो सालों से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी यहां के लोग। ढोल नगाड़ों के साथ बांके बिहारी को अपने गांव में लेकर आते हैं।
भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी जी भी रास्ते से गुजरते हैं लोग ढोल नगाड़ा बजाकर उनका स्वागत करते हैं।। इसके बाद राधा रानी और श्री कृष्ण को गांव पहुंच कर वहां चबूतरे पर रख दिया जाता है और सभी लोग भगवान से अपनी समस्याएं सुनाते हैं। सुबह होते ही उन्हें वापस मंदिर में पहुंचा दिया जाता है। श्यामारी पूर्व के रहने वाले एक ग्रामीण ने कहा कि माइक्रोल से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी भगवान सब की समस्याएं सुनते हैं।