SI Vacancy: मध्य प्रदेश में इस दिन से शुरू होगा दरोगा भर्ती के लिए आवेदन,PSC के तर्ज पर होगा परीक्षा
SI Vacancy: मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में जल्दी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 7 साल के बाद होने वाली इस परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया जाएगा।
पीएससी जैसा पैटर्न ( SI Vacancy )
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में करीब 7 वर्षों के बाद एसआई की वैकेंसी आ रही है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस बार पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इस बार एमपी एसआई की परीक्षा तीन के बजाय चार चरणों में पूरी हो सकती है। बताया जा रहा कि एसआई एग्जाम में पीएससी जैसा पैटर्न रह सकता है।
जानिए क्या है पूरी प्रकिया
दरअसल, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की तरह ही एसआई भर्ती के लिए भी प्रारंभिक परीक्षा होगी। इस परीक्षा को पा करने के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. मुख्य रिटेन एग्जाम में पास होने के बाद फिजिकल (शारीरिक दक्षता) परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसमें कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने के बाद ही अभ्यर्थियों को आखिरी यानी चौथे चरण में साक्षात्कार के लिए चयन किया जाएगा। बताते चले कि इससे पहले एसआई भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा नहीं आयोजित होती थी।
पीएससी जैसी होगी परीक्षा
बताते चले कि प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो पूरे 100 नंबर के होंगे। इस परीक्षा में माइनस यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।वहीं, दूसरे में मुख्य लिखित परीक्षा होगी. इसमें दो प्रस्शन पत्र होंगे।दोनों प्रश्न पत्र 150-150 अंक के होंगे. इसमें सभी प्रश्न बहु विकल्पीय ही होंगे। हालांकि इसमें नेगेटिव मार्किंग होगा।