Advertisement

Betul Road Accident: डंपर ने बाईक सवार युवकों को कुचला, बिजली कर्मचारी कि मौत, 1 गंभीर घायल

Betul Road Accident: Dumper crushes bike riders, electricity employee dies, 1 seriously injured

 

Betul Road Accident:  मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम मासोद में डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को आठनेर मुलताई मार्ग पर ग्राम मासोद में  बाइक सवार युवकों को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में ग्राम सिरडी निवासी दिलीप धोटे की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार इटावा रामनगर निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। घायल की हालत नाजुक बनी है।

मृतक दिलीप विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत था।  मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहाके ने बताया कि हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जाएगी। डंपर को अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button