Advertisement

कोचिंग क्लास के लिए नहीं थे पैसे, सेल्फ स्टडी से किसान के बेटे ने क्रैक किया MPPCS परीक्षा, जानें शरद तिवारी की स्टोरी

MPPCS Exam: आपने अक्सर कहते हुए सुना होगा कि अगर इंसान ठान ली तो कुछ भी कर सकता है। इंदौर के शरद तिवारी ने MPPCS परीक्षा सेल्फ स्टडी करके क्रैक कर लिया है। उनके माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं था लेकिन उन्होंने कभी भी हौसला नहीं हारा।

उन्होंने खर्च निकालने के लिए काम भी किया और कोचिंग क्लास नहीं लिया बल्कि सेल्फ स्टडी के बदौलत उन्होंने इस परीक्षा को पास कर दिखाया। 2019 से वह इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे और साल 2022 में उन्होंने परीक्षा दिया और उन्हें इस बार सफलता मिल गई है। उन्हें शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर नौकरी मिली है।

Also Read:Agricultural News: पाला लगने से खराब हो सकती है फसल, बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बताई गई इन टिप्स को करें फॉलो

मुश्किलों के आगे नहीं हारा गरीब का बेटा ( MPPCS Exam )

शरद तिवारी ने बताया कि अगर इंसान मेहनत करे तो वह हर सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता उन पर गर्व करते हैं और मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं हो सकती है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने आराध्य भगवान गणपति माता पिता भाई बहन और अपने परिवार वालों को दिया।

Also Read:Betul News: बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, आधा दर्जन किसानों के खेत मे चोरी

शरद तिवारी ने बताया कि कॉलेज के समय में ही मैं अवसर बनने का सोचा था और मैं अपने दोस्तों के साथ परीक्षा की तैयारी करने इंदौर आया। यहां पर मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि मैं एक बेहद गरीब परिवार से हूं। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और इस परीक्षा को पास कर दिखाया। हर जगह शरद तिवारी की तारीफ की जा रही है।

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों- अधिकारियों की शनिवार की छुट्टी कर दी रद्द, आदेश भी किये जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button