MP Board Exam: एमपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए विभाग ने की खास तैयारी,प्रशासन ने बनाए 340 अतिसंवेदनशील सेंटर्स
MP Board Exam: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है और इसको लेकर खास तैयारी की गई है। पिछली बार की तरह इस 12वीं 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ग्वालियर चंबल संभाग चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। अधिकारियों के लिए यहां प्रदर्शित तरीके से परीक्षा करना मुश्किल का विषय बना हुआ है और इसको लेकर खास तैयारी भी की गई है। इस बार नकल रोकने के लिए विभाग ने बेहद खास तैयारी की है।
मध्य प्रदेश में 10वीं 12वीं परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। इसमें 12वीं के परीक्षा में 12 लाख अभ्यर्थी और दसवीं के परीक्षा में 8 लाख छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे।
340 अति संवेदनशील और 222 संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए ( MP Board Exam )
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए 3887 परीक्षा केंद्र बनाया है जिनमें से 500 से अधिक संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र भी बनाए गए हैं। पिछले दशक में सबसे अधिक सामूहिक नकल के मामले चंबल क्षेत्र में ही आए थे और अब इसे रोकने के लिए विभाग ने कमर कस ली है।
Also Read:MP Today News: मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होगी बढ़ोतरी
जिन जिलों में संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र ज्यादा घोषित किए गए हैं वहां के कलेक्टरों को सचेत कर दिया गया है और अधिकारियों से कहा गया है कि जितने केदो को संवेदनशील और अति संवेदनशील बनाया गया है वहां पर्याप्त निगरानी की जाए। विभाग के द्वारा नकल रोकने के लिए भी सभी तरह की तैयारी कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस बात का निर्देश दिया है कि किसी भी तरह का नकल ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए।