MP Today News: मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होगी बढ़ोतरी
MP Today News: Good news for lakhs of employees of Madhya Pradesh, salary will be increased
MP Today News: मध्य प्रदेश में कार्यरत लाखों आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशखबरी सामने आई है। आउटसोर्स कर्मचारी की सैलरी 2000 से अधिक बढ़ने जा रही है। कर्मचारियों को एरियर्स का भी एक मुश्त भुगतान किया जाएगा। यह फैसला मध्य प्रदेश में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड द्वारा लिया गया है। सैलरी बढ़ाये जाने को लेकर लगे स्टे को इंदौर हाईकोर्ट ने हटा दिया है।
आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मध्य प्रदेश में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी को श्रमिकों की सैलरी में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी किये जाने की सिफारिश की गई थी। जिस पर स्टे लगा था। अब इंदौर हाई कोर्ट ने स्टे हटा दिया है। अब कर्मचारी और श्रमिकों को 2000 से ज्यादा मासिक वेतन और एरियर का भुगतान किया जाएगा। बताया जा रहे हैं कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2024 से एरिया और वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश में लगभग 2.5 लाख दैनिक वेतन भोगी और करीब 10 लाख श्रमिक है।