Betul T20 Cricket Match: अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर ने जीता टी-20 टूर्नामेंट , बिलाल बने मैन ऑफ द मैच
Betul T20 Cricket Match: Alisha Club Jammu and Kashmir won the T20 tournament, Bilal became man of the match

लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस लीजेंड की टीम 199 रनों पर ऑलआउट हो गई। पुलिस की ओर से राहुल चंद्रोल ने 51, आर्यन ने 39, मोहित ने 29 और सागर ने 28 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर की गेंदबाजी में सतीष ने 3, रिलेश ने 2, बिलाल ने 2 और सोनू ने 2 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन करते हुए अलीशा क्लब ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए बिलाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मनोज दहीकर को मैन ऑफ द सीरीज, अक्षत रघुवंशी को बेस्ट बैट्समैन, राहुल चंद्रोल को बेस्ट कीपर और आकाश रजावत को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। विजेता टीम अलीशा क्लब को 1 लाख 11 हजार 111 रुपये नकद और ट्रॉफी विधायक हेमंत खंडेलवाल ने प्रदान की। उपविजेता पुलिस लीजेंड बैतूल को 66 हजार 666 रुपये नकद और ट्रॉफी अभिजर हुसैन ने प्रदान की।
महिला खिलाड़ी कल्याणी जाधव को 21 हजार का सम्मान–
मध्य प्रदेश की रणजी टीम में उपकप्तान के रूप में चयनित बैतूल की महिला खिलाड़ी कल्याणी जाधव को विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 21 हजार रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, एसबीआई आरएम श्रेष्ठा मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। टी-20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष रानू वर्मा, उपाध्यक्ष वरुण वर्मा, कोषाध्यक्ष सन्नी सरदार, सचिव अभिषेक कुशवाह, सह सचिव अंशित खसकलम और मोइज मंसूरी को बधाई दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने टूर्नामेंट की सफलता की प्रशंसा की।
