Advertisement

MP News: एमपी में इस दिन से चलेगी सरकारी बसें, किराया होगा बेहद कम, सामने आई जानकारी

MP News
MP News

MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से सरकारी बसें सड़कों पर फर्राटा भरते हुई नजर आएगी। जनवरी 2025 से यात्री परिवहन सेवा की शुरुआत की जा सकती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से इसके बारे में बातचीत की और बस सेवा शुरू करने संबंधी प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कहा। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

19 साल बाद चलेगी सरकारी बसें ( MP News )

मध्य प्रदेश में 19 साल के बाद सरकारी बसों को चलाया जाएगा और इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ अफसरो की बैठक की थी। समत्व भवन में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन परिवहन विभाग के ACS एस एन एस मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Also Read:MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, इन जिलों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि टिकट बुकिंग की सुविधा सुलभ बनाई जाए इसके साथ ही अन्य टेक्नोलॉजी का भी बस सेवा में इस्तेमाल किया जाए। इसको लेकर आवश्यक कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा। जून में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बस सेवा को दोबारा शुरू करने के लिए रिपोर्ट तैयार कराई जाए। 19 साल के बाद मध्य प्रदेश में यात्री बस सेवा शुरू होगी।

Also Read:MP News: 25 दिसंबर को पीएम एमपी के किसानों को देंगे बड़ी सौगात, सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button