Good news for private employees: सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा, दूर होगी पैसों की तंगी, जानिए पूरी खबर

Good news for private employees: चंद दिनों में साल 2024 खत्म होने वाला है। नए साल के शुरुआत होने से पहले ही सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार जल्द ईपीएफओ में बेसिक सैलरी की बढ़ोतरी पर मोहर लगा सकती है। इससे निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को पेंशन में बड़ा इजाफा हो सकता है। लंबे समय से कर्मचारी बेसिक वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
प्राइवेट कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा ( Good news for private employees )
इन मांगों में साफ तौर पर कहा गया है कि कर्मचारियों के पेंशन के गणना अभी मौजूदा समय में 15000 से होती है जिसे नए साल में बढ़कर 20000 तक कर दिया जाए। सूत्रों के माने तो सरकार ने इस प्लान को बना लिया है और नए साल में इसकी घोषणा की जा सकती है। सरकार के इस घोषणा के बाद प्राइवेट कर्मचारियों की सैलरी में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी।
Also Read:MP new medical Colleges: मप्र में 1-2 नहीं पूरे 52 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इन जिलों को मिलेगी सौगात
जीवन में नहीं होगी पैसों की कमी
इस नए फैसले में कर्मचारियों को हर महीने मिलने वाली सैलरी में कमी होगी लेकिन आने वाले भविष्य में कोई कमी नहीं होगी। सरकार 15000 की जगह बेसिक सैलरी 20000 कर देगी जिससे हर महीने 550 रुपए के पेंशन का लाभ होगा।