बैतूल– करीब एक महीने बाद जिले में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। अभी भी एहतियात नहीं रखा तो करोना मरीज बढ़ने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली ब्लॉक में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लगभग 1 महीने बाद बैतूल में कोरोना मरीज फिर से सामने आया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई जिलों में मरीज सामने आने लगे बैतूल में भी कोरोना की शुरुआत कहीं जा सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी भी एहतियात बरतना जरूरी है। जब भी घर से निकले मास्क अवश्य लगाएं। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है वह वैक्सीन लगाएं।