New Bajaj Chetak : बजाज ला रहा सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, ग्राहकों को फायदा ही फायदा, जानें रेंज और कीमत

New Bajaj Chetak : इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का पूरे देश में डंका बज रहा है। हर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर बाजार में आ रही है। कंपटीशन ज्यादा होने से प्राइस को लेकर भी वार चल रही है। एक समय में पूरे देश में सबसे ज्यादा चर्चित बजाज चेतक अब इलेक्ट्रिक वर्जन में आ चुका है और कंपनी अब इसे सस्ते दाम पर लेकर आ रही है। यदि आप भी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता हैं।
टेस्टिंग के दौरान बजाज चेतक की झलक आई सामने ( Bajaj New Electric Scooter )
टेस्टिंग के दौरान अभी कुछ समय पहले ही बजाज चेतक को देखा गया। इसके टेस्टिंग म्यूल में रेट्रो डिजाइन देखी गई।इसकी डिजाइन काफी क्लियर है और इसमें डाइमेंशन और स्टाइलिंग में किसी भी तरह की बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
फीचर्स ( New Bajaj Chetak )
इसमें गोल एलईडी हेडलैंप, घुमावदार बॉडी पैनल और उभरा हुआ रियर प्रोफाइल पुराने मॉडल की तरह ही है। यह फीचर लिस्ट, हार्डवेयर और आउटपुट आंकड़ों के हिसाब से अलग हो सकती है। लेकिन, क्या इसे यह एक किफायती चेतक ट्रिम बना सकता है, यह देखने वाली बात होगी।
Also Read:MP Karmchari News: एमपी में सरकारी कर्मचारी आज ही कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा वेतन
अपकमिंग चेतक अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसमें डुअल ड्रम ब्रेक देखने को मिलती है। इसके अलावा यह लॉक करने वाले ग्लोव बॉक्स के साथ आती है, जो ज्यादा महंगे चेतक मॉडल में देखने को मिल सकता है। कीलेस सिस्टम के बजाय दाहिने हाथ की ओर इसमें एक फिजिकल इग्निशन की स्लॉट है। यहां तक कि कंसोल भी लागत को और कम करने के लिए एक मोनोक्रोम एलसीडी होने की संभावना है।