Betul Today News: बैतूल में बनेगा नया रेलवे स्टेशन और खुलेगी सीमेंट फैक्ट्री- हेमंत खंडेलवाल

Betul Today News: A new railway station will be built in Betul and a cement factory will be opened - Hemant Khandelwal

Betul Today News:  जल्द ही बैतूल जिले में विकास के कार्य और उद्योगों को पंख लगने वाले है। आने वाले दिनों में बैतूल में डेयरी उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देने और दूध को लाभ का धंधा बनाने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाएगा। सारनी क्षेत्र में जल्द ही सीमेंट फैक्ट्री की शुरुआत होगी। इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बैतूल जिले में और एक रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेगी। यह बातें बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार दोपहर को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुुक्ला, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी प्रमुख रूप से मौजूद थे। 
बैतूल विधायक खंडेलवाल ने पत्रकारवार्ता में प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी, साथ ही बैतूल जिले में आने वाले दिनों में होने वाले विकास कार्य और उद्योग लगाने के संबंध में विस्तार से बताया गया। खंडेलवाल ने बताया कि मप्र सरकार पशुपालन की गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और इससे जुड़े दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण के लिए एनडीडीबी विशेष तौर पर काम करेगी। प्रदेश सरकार ने एनडीडीबी से अनुबंध किया है, जिसमें दूध उत्पादन के साथ ही किसानों को दूध के अच्छे दाम मिलें, इस पर काम किया जाएगा।  इसमें पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरु किया जाएगा। मप्र में इसकी शुरुआत बैतूल जिले से की जाएगी। 10 से अधिक दुधारू गाय पालने वाले कृषकों को शासन स्तर से राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में 100 बॉयोगैस प्लांट बनाए जाएंगे। बॉयोगैस प्लांट से गैस का उत्पादन होने से किसानों को फायदा मिलेगा। बॉयोगैस प्लांट लगाए जाने को लेकर सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया है।  गुजरात की तर्ज पर दूध उत्पादन पर काम किया जाएगा। जिस तरह से गुजरात में अमूल दूध ब्रांड चलता है, उसी तरह मप्र में सांची ब्रांड को डेव्हलप किया जाएगा। 
– सरकार की एक साल की बताई उपलब्धि
पत्रकारवार्ता में विधायक खंडेलवाल ने मप्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। बताया गया कि एक वर्ष के भीतर मोहन यादव सरकार ने कई बड़े विकास कार्य किए है, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने गरीब कल्याण के लिए कई काम किए है। संबल 2.0 के अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ 73 लाख श्रमिकों का पंजीयन हुआ। 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपए से अधिक की अनुग्रहित राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्का घर दिया। पीएम स्वनिधि योजना में 11 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10-50 हजार रूपए का ऋण वितरित किया है। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनाओं को प्रति महीने 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। आहार अनुदान योजना में पिछड़ी जनजाति बहनों के खातों में राशि डाली जा रही है। प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। इसमें बैतूल का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। खंडेलवाल ने बताया कि बैतूल जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने का फैसला किया था, लेकिन इस फैसले को सरकार ने वापस ले लिया। अब बैतूल जिला अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित नहीं होगा। 
— अतिक्रमणकारियों को नए सिरे से करेंगे विस्थापित
पत्रकारवार्ता में बैतूल विधायक ने बताया कि बैतूल जिले में कई जगह लोगों ने अतिक्रमण करके गुमठियां लगाई है। इन गुमठीधारियों को एक जगह विस्थापित करने का काम करेंगे, ताकि गरीबों का रोजगार भी ना छिन सकें। बैतूल के विकास कार्यों को लेकर तेजी से काम किया जाएगा। शहर की सड़कों का नए सिरे से निर्माण करेंगे। सड़क निर्माण कार्य में जरूर विलंब हुआ है, लेकिन इसे अब तेजी से पूरा किया जाएगा। शहर में विकास कार्यों को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है। 
बॉक्स
  सारनी में खुलेगी सीमेंट फैक्ट्री, बनेगा नया रेलवे स्टेशन :पंडाग्रे
पत्रकारवार्ता में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बताया कि आमला विधानसभा क्षेत्र के सारनी में जल्द ही सीमेंट फैक्ट्री की शुरुआत होने वाली है। सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। सारनी में सीमेंट फैक्ट्री की शुरूआत होने से जल्द ही जिले सीमेंट बनने का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। यहां अडानी का अंबूजा सीमेंट फैक्ट्री या फिर आदित्य बिड़ला गु्रप की अल्ट्राटेक सीमेंट फैैक्ट्री में से कोई एक फैक्ट्री शुरु होगी। धीरे-धीरे जिले में और भी उद्योगों को स्थापित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। डॉ. पंडाग्रे ने बताया कि आमला विधानसभा क्षेत्र में रोजगार से लेकर कई विकास कार्य किए जा रहे है। घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास एक नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। गत दिनों नागपुर रेलवे मंडल के डीआरएम बैतूल आए थे और उन्होंने जनप्रतिनिधियों की बैठक की थी। इस बैठक नए रेवले स्टेशन के बारे में चर्चा हुई थी। अब नया रेलवे स्टेशन बलाए जाने की स्वीकृति मिल गई है। 125 करोड़ की लागत से नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को सारनी स्टेशन से भी कनेक्ट करेंगे। नए रेलवे स्टेशन के बन जाने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button