बैतूल– ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में ऑयल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना मिली कि चार लोग एक जाइलो कार से सुहागपुर ढाना तरफ से शाहपुर आ रहे हैं। जिनकी गाड़ी में आयल की कुप्पिया भारी है। सूचना पर रेलवे पुलिया के नीचे बरबतपुर पर घेराबंदी कर जायलो वाहन क्रमांक एमपी 06 सीए 2268 को रोक कर चेक किया जिसमें गाड़ी के अंदर आयल की कुप्पिया पाई गई गाड़ी में बैठे लोगों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 धरम सिंह पिता गोपाल सिंह कुशवाह 2 जीतू पिता मंटू कुशवाह 3 छोटू पिता गोकुल कुशवाह 4 मनोज पिता पान सिंह कुशवाह सभी निवासी कांसपुरा थाना जौरा जिला मुरैना का होना बताया जिनसे ऑयल के संबंध में पूछताछ करने पर 24 अप्रैल की रात्रि में चारो दोस्तो के द्वारा शाहपुर से भौरा के बीच हाइवे से लगे खेत में ट्रांसफार्मर के निचले हिस्से को लोहे काटने की आरी से काटकर पाइप से प्लास्टिक की कुप्पियो में भरकर चोरी करना स्वीकार किया है। जिनसे मौके मेमो, जप्ती एवं गिरफ्तारी की गई बाद बताए स्थान की तस्दीक की गई आरोपीगणो से कुल 08 कुप्पीयो में 440 लीटर ऑयल ट्रांसफार्मर का चोरी किया गया। ऑयल कीमती 52800 रुपए का बरामद हुआ है।