Wheat Cultivation : दिसंबर जनवरी में करें गेहूं के इन टॉप किस्मो की खेती, लागत से दो गुना होगा मुनाफा, होगी बंपर पैदावार

Wheat Cultivation : वैसे तो बड़े पैमाने पर नवंबर के महीने में ही रबी फसलों की खेती की जाती है।लेकिन कई बार किसान खेतों में फसल देर से लगाते हैं। आप अगर दिसंबर से जनवरी के बीच गेहूं की खेती करना चाहते हैं तो कुछ टॉप किस्म को खेतों में लगा सकते हैं। इसे बंपर पैदावार होगी और साथ ही साथ आपको लागत से ज्यादा मुनाफा होगा।
कृषि वैज्ञानिक केंद्र नियामतपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एमपी गुप्ता के अनुसार गेहूं की बुवाई नवंबर के महीने में मुख्य रूप से होती है। लेकिन अगर किसान गन्ने की फसल की कटाई करने के बाद या किसी अन्य कारण से दिसंबर या जनवरी में गेहूं लगाना चाहते हैं तो विशेष के समूह के गेहूं का चयन करें। ताकि उन्हें अच्छा उत्पादन मिल सके।
पछेती गेहूं के टॉप किस्में ( Wheat Cultivation )

अब अगर दिसंबर के महीने में गेहूं की फसल लगाना चाहते हैं तो PBW550 किस्म लगा सकते हैं। इससे काफी अच्छा मुनाफा होता है और साथ ही साथ घाटा नहीं होता। इसके साथ ही आप चाहे तो DBW 224, DBW 590, SD 17 किस्म की बुवाई दिसंबर के महीने में कर सकते हैं। राजस्थान में तैयार की गई विशेष केस में राज 3765 और राज 3085 भी किसानों के लिए बेहद खास हो सकती है।
जनवरी में कर सकते हैं इन किस्म की खेती
अगर आप गाने की कटाई के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में गेहूं लगाना चाहते हैं तो आपको चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा विकसित की गई गेहूं के किस्म हलना की बुवाई करना चाहिए इससे काफी अच्छा उत्पादन होता है और साथ ही साथ घाटा लगने का चांस नहीं होता।
Also Read:Gold Mining in MP: MP में यहां जमीन से सोना निकालेगी सरकार, हजारों लोगों को देगी नौकरी