पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बैतूल कोतवाली में मामला दर्ज
बैतूल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बैतूल में भी एफआईआर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री पर भाजपा और युवा मोर्चा ने धार्मिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया था। मंगलवार एक दिवसीय प्रवास के दौरान भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में कोतवाली थाने जाकर उनके खिलाफ एफआईआर कराने के लिए आवेदन दिया था। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बुधवार इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भाजपा मंडल कोठीबाजार के अध्यक्ष विक्रम वैध की शिकायत पर धारा 153 – ए, 295-ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।