भोपाल में 6 संदिग्ध आतंकी पकड़ाए, ऐशबाग इलाके में किराए से रह रहे थे
भोपाल – भोपाल के ऐशबाग इलाके से मध्यप्रदेश ATS ने 6 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। यहां वे फातिमा मस्जिद के पास एक बिल्डिंग में किराए से रह रहे थे। इनके पास से विवादित किताबें और लैपटाॅप मिले हैं। खुफिया एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद घर को सील कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी भोपाल में छिपे हैं। जांच के बाद शनिवार देर रात 3:30 बजे ऐशबाग इलाके में पुलिस पहुंची, तो हंगामा मच गया।
पुलिस ने यहां स्थित एक बिल्डिंग में छापा मारा। मकान मालकिन नायाब जहां का कहना है कि रात में पुलिस आई, तो सभी घबरा गए। यहां से दो लोगों को पकड़ा गया, और उन्हीं की निशानदेही पर करोंद क्षेत्र के एक घर में भी छापा मारा गया। यहां खातिजा मस्जिद के करीब रह रहे चार लोगों को पकड़ा गया है।
मकान मालकिन नायाब जहां ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे होंगे। हम लोग ऊपर कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक चलो-चलो की आवाजें आने लगीं। किराएदारों के कमरों में हंगामा होने और खींचा घसीटी की आवाजें आने लगीं। तभी मैं कमरे से निकलकर आई। देखा- घर के सामने भीड़ लगी थी। मुझे देखते ही पुलिस ने कहा- आप अंदर जाओ। मैंने पूछा- बताओ, हुआ क्या है? पुलिस ने कहा- अंदर जाइए। पानी पीजिए। कुछ नहीं हुआ।
मकान मालिक नायाब जहां ने बताया कि इलाके में रहने वाला सलमान कम्प्यूटर मैकेनिक है। करीब तीन महीने पहले उसने अपने परिचित अहमद के लिए मकान किराए पर मांगा। सलमान ने बताया कि अहमद आलिम (धार्मिक शिक्षा) की पढ़ाई कर रहा है। मकान खाली था, इसलिए उसके कहने पर साढ़े तीन हजार रुपए महीना पर मकान दे दिया। अहमद ने किराया हमेशा कैश ही दिया।
(न्यूज़ सोर्स भास्कर)