भीमपुर में हुई आगजनी, तोड़फोड़ मामले के मुख्य आरोपी अंतिम मुझाल्दा गिरफ्तार
बैतूल। गत दिनों भीमपुर बस स्टेण्ड पर हुई तोडफ़ोड़ आगजनी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझालदा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि गत दिनों आदिवासियों के धरने प्रदर्शन के दौरान उपद्रव हुआ जिसमें बस स्टेण्ड पर कई दुकानों पर तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना की गई। घटना के बाद चिचोली थाने में धारा 147, 148, 149, 341, 332, 353, 356 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान धारा 433, 427, 333, 109 भादवि का इजाफा किया है। अभी तक इस प्रकरण में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसडीओपी ने बताया कि उपद्रव के मुख्य आरोपी सदर निवासी अंतिम मुजाल्दा फरार चल रहा था। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर टीम गठित की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी की सकूनत ग्राम लोनी जिला धार एवं इंदौर में संभावित स्थानों पर पतासाजी की। इस दौरान पता चला कि आरोपी इंदौर बायपास रोड पर मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतोष पन्द्रे, उपनिरीक्षक नितिन पटेल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र राजवंशी, प्रधान आरक्षक सुनील राठौर, विशाल और राजेन्द्र धाड़से की महत्वपूर्ण भूमिका रही।