पुलवामा के शहीदों को किया याद.. निकाला कैंडल मार्च, रखा मौन
बैतूल। 14 फरवरी 2019 का दिन भारतीय इतिहास में काला दिन के रूप में याद किया जाएगा। इसी दिन हमने आतंकियों के कायराना हरकत से अपने 44 जवानों को खोया था। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को आज बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति राष्ट्र रक्षा मिशन, खेल विभाग कराते खिलाड़ियों ने केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाम 6 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शहीद भवन तक केंडल मार्च निकाला गया। शहीद भवन परिसर में विजय स्तम्भ के सामने केंडल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया। इस दौरान खेल अधिकारी मनु धुर्वे, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पण्डाग्रे,अरुण सुर्यवंशी, कराते कोच महेंद्र सोनकर, रामनारायण शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में कराते व हॉकी के खिलाड़ी मौजूद थे।