फ़िल्म स्टाइल में कार उछलकर 20 फिट खाई में गिरी, दो युवक घायल
बैतुल- भैंसदेही थाना अंतर्गत ग्राम सिरजगांव के पास एक कार 20 फिट खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए है। कार चालक शराब के नशे में होना बताया जा रहा है।
कार सवार बैतुल की ओर आ रहे थे। जिन्हें 108 की सहायता से भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ती हुई 20 फीट खाई में जा गिरी हालांकि गनीमत है जनहानि नहीं हुई है भैसदेही के अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है 108 पर सूचना देने वाले दर्शन इरपाचे ने बताया की रात 3:00 बजे यह हादसा हुआ है 108 स्टाफ द्वारा घायल व्यक्ति का मोबाइल उनके दोस्त दर्शन इरपाचे को सौंपा गया है।