पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, तीन मोटर साईकिल बरामद
बैतूल। कोतवाली पुलिस को बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। बाइक चोरी करने के मामले में तीन युवकों को पकड़ा गया जिनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी के निर्देशन पर चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी। इस टीम को बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। बाइक चोरी करने के मामले में शाजापुर निवासी बिलाल खां पिता सिराज खां निवासी मंगरिया इस्लामपुरा शुजालपुर मंडी, कालापीपल शाजापुर, अंसार खां पिता ताजू खां निवासी मंगरिया इस्लामपुरा शुजालपुर मंडी, कालापीपल शाजापुर, रईस खां पिता शेख वहीद निवासी धनाना थाना सलसलाई हाल फदालीपुरा शुजालपुर मंडी कालापीपल शाजापुर को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी पहले रैकी कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद आरोपी वाहन के पार्ट्स अलग-अलग कर उसे बेच देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से और कड़ी पूछताछ की जाएगी, इस दौरान अन्य वाहन चोरी का खुलासा भी होने की संभावना है।