गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, किसान को लाखों रुपए का नुकसान
बैतूल- शाहपुर के पाठई रोड पर स्थित किसान उमेश चौधरी निवासी परदेशीपुरा के खेत में लगी गन्ने में आग लगने से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने कि सूचना दमकल गाड़ी को दी गई दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुँची तब तक काफी देर हो गई थी आग की लपटों ने कई क्षेत्र की गणना बाड़ी को अपने आगोश में ले लिया था। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। खेत के ऊपर से बिजली के तार गए हैं। अफजल की घटना लगभग रात 7 बजे बजे की बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि इस आगजनी की घटना में किसान को एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।