एनएसयूआई ने महात्मा गांधी की प्रतिमा समक्ष बैठकर दिया शांतिपूर्ण धरना
बैतूल। ग्वालियर में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष और उनके साथियों पर की गई अनावश्यक कार्यवाही के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई ने जेएच कॉलेज परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा समक्ष बैठकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया है।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जैद खान ने बताया कि ग्वालियर में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव एवं उनके साथियों ऑनलाइन परीक्षा के विरोध में पुतला दहन किया गया था। लोकतंत्र में पुतला जलाना कोई अपराध नहीं है। एनएसयूआई के नेताओं द्वारा किए जा रहे पुतला दहन को रोकने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी का झुलस जाना केवल एक दुर्घटना है, किंतु कलेक्टर और प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव एवं आपसी मतभेद के कारण उन पर धारा 307, 335, 186, 332 एवं 333 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो निंदनीय है।
–छात्रों की आवाज को दबाने का परिणाम–
नेता छात्र नितिन विश्वास ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान छात्रों की आवाज को दबाने का कार्य कर रहे हैं। लोकतंत्र में गलत का विरोध करना सभी का अधिकार है। शिवराज सिंह चौहान फर्जी मुकदमा दर्ज कर छात्रों की आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन फर्जी मुकदमा से मध्य प्रदेश के छात्र डरने वाले नहीं हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से छात्र नेता निलेश धुर्वे, जिला महासचिव अविनाश ठाकुर, अंकित ताम्रकार, ललित धोटे, सेंटी वागमारे, दीपांशु पवार, सुनील नागले, शिव जंबेकर, आशु मेहरा, देवेश, धनंजय पंडोले, सुमित महाले, अमित नागले, आशीष दवनडे, रोशन लोनारे, बॉबी ठाकुर, आशीष ठाकुर, कविता राठौर, मोनिका साहू, अनामिका मिश्रा, प्राची वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।