पूरे जिले में हर्षोल्लास से मना रहे बसंत पंचमी का पर्व
बैतूल- बसंत पंचमी के मौके पर पूरे जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही तो दूसरी तरफ स्कूलों, इंस्टीट्यूट, और कॉलेजों में मां सरस्वती की आराधना कर पूजा अर्चना की गई। जिला मुख्यालय पर सिविल लाइन स्थित एसआईआईटी इंस्टिट्यूट में भी बसंत पंचमी बनाई गई इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना कर पूजा अर्चना करते एक दूसरे को पर्व की बधाई दी है। बसंत पंचमी के मौके पर आठनेर ब्लॉक के ग्राम सातनेर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा देवी मंदिर से होते हुए विभिन्न मार्गो से गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इसी तरह पूरे जिले भर में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।