मोदी के खिलाफ एकजुट नहीं हो पाया विपक्ष:चौटाला ने सम्मान दिवस रैली में 10 राज्यों के 17 नेताओं को बुलाया, 5 ही पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 109 वीं जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद में 'सम्मान दिवस रैली' हुई। रैली के लिए इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) प्रमुख प्रकाश चौटाला ने नीतीश सहित 10 राज्यों के 17 नेताओं को निमंत्रण दिया था। लेकिन मंच पर 5 बड़े नेता ही दिखे। इनमें बिहार के CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM तेजस्वी यादव, NCP चीफ शरद पवार, SAD नेता सुखबीर सिंह बादल और CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी शामिल थे।
इनेलो की रैली में नीतीश कुमार ने कांग्रेस सहित सभी दलों से एक साथ आने की अपील की। नीतीश ने कहा कि ऐसा होने के बाद BJP को 2024 के लोकसभा चुनावों करारी शिकस्त मिलेगी। वहीं, तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि अब NDA कहां है? शिवसेना, अकाली दल, JDU जैसे भाजपा सहयोगियों ने लोकतंत्र बचाने के लिए इसे छोड़ दिया है।

इधर, सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह नया गठबंधन बनाने के लिए साथ आने का समय है। बादल ने आगे कहा कि SAD, शिवसेना और JDU ही असली NDA है, क्योंकि हमने इसकी स्थापना की थी। वहीं, शरद पवार ने कहा कि अब 2024 में सरकार बदलने का समय आ गया है।

दिल्ली में सोनिया से लालू- नीतीश की मुलाकात
इस रैली में शामिल होने के बाद नीतीश दिल्ली लौटेंगे। फिर लालू यादव के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचेंगे। शाम 6 बजे होने वाली मुलाकात में तेजस्वी यादव भी शामिल रहेंगे। लालू- नीतीश और सोनिया की मुलाकात भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के लिए होगी। नीतीश इन पार्टियों को साथ लेकर कर 500 सीटों पर BJP को सीधी टक्कर देना चाहते हैं।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button