Advertisement

18 सितंबर 2022 का राशिफल, धनु राशि वालों के लिए दिन अनुकूल, वृश्चिक राशि वाले रहे सावधान

  • मेष-ये समय व्‍यवसायिक सफलता का है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

    वृषभ-धन का आवक बढ़ेगा। निवेश करने से बचें। धनहानि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार भी थोड़ा मध्‍यम रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।
    मिथुन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अस्‍थाई रूप से सुधरेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

    कर्क-मन चिंतित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में कमजोरी का अनुभव करेंगे। बाकी प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

    सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग होगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

    कन्‍या-व्‍यापारिक उत्‍थान दिख रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। राजनीतिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। बच्‍चों की सेहत अभी थोड़ी अच्‍छी दिखने लगी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

    तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम, संतान अभी भी मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

    वृश्चिक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक होगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

    धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया प्रयास सफलता दायक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

    मकर-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान बहुत अच्‍छा, व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।
    कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार आपका करीब-करीब ठीक होगा। भगवान गणेश की अराधना करें।

    मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button