Advertisement

जिले के सारनी, आठनेर एवं चिचोली नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिये मतदान 27 सितम्बर को

गूगल फ़ोटो
  • बैतूल, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की नगर पालिका परिषद सारनी, नगर परिषद चिचोली एवं आठनेर नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर को और मतगणना 30 सितम्बर को होगी। मतदान ईव्हीएम से होगा। संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
    राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितम्बर, 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर (दोपहर 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।

    तीन नगरीय निकायों के 66 वार्डों में होगा निर्वाचन
    ———————————————
    जिले की एक नगरपालिका और दो नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें नगर पालिका परिषद सारनी में वार्डों की संख्या 36 है एवं मतदान केन्द्रों की संख्या 75 है। नगरीय क्षेत्र में कुल 69522 मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर परिषद चिचोली में 15 वार्ड एवं 15 मतदान केन्द्र हैं। नगरीय क्षेत्र में कुल 7123 मतदाता हैं। नगर परिषद आठनेर में 15 वार्ड एवं 15 मतदान केन्द्र हैं। नगरीय क्षेत्र में कुल 9749 मतदाता हैं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button