बैतूल- पत्नी के मायके से नहीं आने के कारण नाराज युवक ने स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती किया था जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजादेही थाना क्षेत्र के चूनाहजूरी ग्राम मेंं मंगलवार की रात अब 12.30 बजे के आसपास दिनेश पिता मुन्ना सरियाम ने पारिवारिक कारणों के चलते खुद पर केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले किया। युवक करीब 70 प्रतिशत आग में झुलस गया जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से चिचोली सी एचसी लाया गया। हालत होने पर युवक को जिला अस्पताल भेजा गया हैं। 108 के स्टाफ योगेश पवार एवं पायलट सुधीर सोनी द्वारा ग्रामीण युवक को तत्काल चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल पहुंचाया। बुधवार दोपहर को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पत्नी की नैनो से मायके मैं रह रही थी जिसके कारण युवक परेशान था। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।