बैतूल जिले युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत सेना में जाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। योजना के अंतर्गत अब युवाओं की भर्ती प्रारंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर एवं विदिशा हेतु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 27 अक्टूबर 2022 से 06 नवंबर 2022 तक लाल परेड मैदान भोपाल में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।