बैतूल- शनिवार रात से जिले में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। कुछ छोटी नदियों बाढ़ आने से रास्ता बाधित होने की जानकारी लगी है। हालांकि बैतुल भोपाल मार्ग बाधित नही है। यातायात सुचारू रूप से जारी है। मौसम विभाग भोपाल रविवार दोपहर को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे में होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल में औसत बारिश का आंकड़ा 50 से पार हो चुका है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी जिले में हुई बारिश के आंकड़े