कृषि उपकरण की दुकान पर चोरों ने बोला धावा, नगदी सहित सामान पर किया हाथ साफ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंज बस स्टैंड के पास में नव शक्ति कृषि उपकरण की दुकान संचालित है। गुरूवार की रात्रि अज्ञात चोर दुकान की छत में लगी टीन शेड को तोड़कर दुकान में भीतर प्रवेश हुए। आरोपियों ने दुकान में रखे नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिए है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में फुटेज में एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। चोरी की घटना की जानकारी उस समय लगी जब दुकान के संचालक ललित साहू शुक्रवार को दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा था और टीन शेड टूटा मिला। चोरी की जानकारी गंज पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दुकान संचालक का कहना है कि अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार से अधिक नगदी और कुछ सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। गंज व्यवसायिक क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण व्यापारियों में भी भारी आक्रोश है। इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।