बैतूल। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस वर्ष दो दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। कुछ लोग आज रात में जन्माष्टमी मनाएंगे तो कुछ लोग कल भी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ हो चुका है। आज और पूजा अर्चना का दौर जारी रहेगा। राधाकृष्ण मंदिर गोकुलधाम पटेल वार्ड सदर में 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। आज गुरूवार को कृष्ण मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हो गया है। कल शुक्रवार को मंदिर में रामायण पाठ का समापन एवं हवन पूजन होगा। रात्रि 8 बजे रामभोग और आरती होगी। रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 20 अगस्त को सदर बाजार में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। मंदिर समिति के सदस्यों ने कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में लोगों को अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है। गंज राधाकृष्ण मंदिर में भी पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया है। यहां भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
जगह-जगह निकलेेगी शोभायात्रा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिले भर में कई आयोजन किए जा रहे है। अलग-अलग स्थानों से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएंगी। जन्माष्टमी को लेकर बच्चों को खासा उत्साह है। छोटे बच्चे कोई कृष्ण बने तो कोई राधा, अलग-अलग वेषभूषा पहने बच्चे में खासा उत्साह है। बच्चे सजधज कर सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर बधाई दे रहे है। तिथि को लेकर असमंजस्य में लोग इस वर्ष कृष्णा जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने को लेकर लोग असमंजस्य में है। कुछ लोग आज तो कुछ कल जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे। इसमें ज्योतिषों का कहना है कि जन्माष्टमी की तिथि 18 अगस्त की रात्रि 9 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 अगस्त