मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तस्वीर हुई साफ, देखिये भाजपा और कांग्रेस कितनी मिली सीटें
बीजेपी ने किया जीत का दावा
बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत का दावा किया है. पार्टी ने 345 निकायों के निर्वाचन में भाजपा को 287 कांग्रेस को 54 और निर्दलीय को 4 सीटों पर जीत के आंकड़े जारी किए हैं. 16 में से 13 नगर निगम में बीजेपी के अध्यक्ष चुने गये हैं. जबकि 76 में से 60 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, 255 में से 214 नगर परिषदों में अध्यक्ष और सभापति पद पर बीजेपी ने अपनी जीत का दावा किया है.
बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष दोनों प्रणाली से हुए हैं. महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष प्रणाली से हुए हैं, जहां प्रदेश के 16 नगर निगमों में जनता ने अपना महापौर चुना. लेकिन नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव चुने हुए पार्षदों ने किया है.
MP में बीजेपी के 9 महापौर जीते
प्रदेश के 16 नगर निगमों में से बीजेपी के 9 महापौर इस बार चुनाव जीते हैं, जबकि कांग्रेस को पांच महापौर चुने गए हैं, एक महापौर आम आदमी पार्टी का भी चुना गया, जबकि एक नगर निगम में निर्दलीय महापौर को जीत मिली है. बीजेपी को प्रदेश के चार बड़े नगर निगमों में से भोपाल और इंदौर में जीत मिली है. वहीं जबलपुर और ग्वालियर में इस बार कांग्रेस को जीत मिली है. इसके अलावा सिंगरौली में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है, जबकि कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी ने महापौर का चुनाव जीता है.
न्यूज़ सोर्स ज़ी न्यूज़