15 अगस्त के पहले उरी जैसे हमले की कोशिश नाकाम:परगल आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर, सेना के 4 जवान भी शहीद
परगल कैंप राजौरी से 25 किमी दूर है। 11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी कैंप पर यह आत्मघाती हमला है। हालांकि हमले में कितने आतंकी शामिल थे, इसका पता नहीं चल पाया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
कैंप में घुसने के दौरान हुई फायरिंग
जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया, ‘राजौरी के परगल इलाके में स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं।’ यह जगह दरहाल थाने के तहत आती है। यहां से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए।
दोनों आतंकी विदेशी थे
फिदायीन हमले पर SSP राजौरी चौधरी मोहम्मद असलम ने बताया कि राजौरी जिले के दरहल में तड़के सेना के कैंप पर फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले दोनों विदेशी आतंकवादी थे। SSP ने बताया कि आतंकियों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार जब्त किए गए हैं। इनमें- 2 एके 47, 9 मैगजीन, 300 राउंड गोली, 5 ग्रेनेड्स शामिल हैं।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर