Advertisement

नन्हे रिपोर्टर ने दिखाई स्कूल की हालत:खाली बोतल को माइक बनाया, कहा- टीचर हाजिरी लेकर गायब, पानी-टॉयलेट नहीं, क्लास में भूसा पड़ा है

  • झारखंड के गोड्डा जिले में एक नन्हे रिपोर्टर ने अपने इलाके के सरकारी स्कूल की पोल खोल कर रख दी है। मामला जिले के महगामा ब्लॉक का है जहां खिमियाचक के स्कूल में पढ़ने वाले एक पूर्व छात्र ने ‘रिपोर्टर’ की भूमिका निभाते हुए स्कूल की समस्याओं का वीडियो बनाया।
    नन्हे रिपोर्टर ने दिखाई स्कूल की हालत:खाली बोतल को माइक बनाया, कहा- टीचर हाजिरी लेकर गायब, पानी-टॉयलेट नहीं, क्लास में भूसा पड़ा है

    रांची6 मिनट पहले
    झारखंड के गोड्डा जिले में एक नन्हे रिपोर्टर ने अपने इलाके के सरकारी स्कूल की पोल खोल कर रख दी है। मामला जिले के महगामा ब्लॉक का है जहां खिमियाचक के स्कूल में पढ़ने वाले एक पूर्व छात्र ने ‘रिपोर्टर’ की भूमिका निभाते हुए स्कूल की समस्याओं का वीडियो बनाया।

    कोल्ड ड्रिंक की एक खाली बोतल को माइक की तरह लिए 12 साल के सरफराज ने स्कूल की बदहाली सामने ला दी। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में सरफराज स्कूल में घूम-घूमकर बता रहा है कि स्कूल में न टॉयलेट है, न ही पीने के पानी की व्यवस्था। इतना ही नहीं इस ‘नन्हे रिपोर्टर’ ने शिक्षकों की मनमानी भी बताई। कहा शिक्षक हाजिरी लेकर गायब हो जाते हैं।

    सरफराज का आरोप है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल के शिक्षक ने घर पहुंचकर उसकी मां को धमकाया। शिक्षक ने कहा कि बेटे को समझा दो, नहीं तो थाने में शिकायत कर देंगे।
    स्कूल में गंदगी, क्लास रूम में पड़ा चारा
    तेजी से शेयर हुए इस वीडियो में सरफराज खान ने दिखाया है कि स्कूल में गंदगी का अंबार है। शौचालय भी नहीं है। क्लास रूम में पढ़ाई होने की जगह चारा भरकर बाहर से बंद कर दिया गया है। मिड डे मील के लिए खाना बनाने वाली जगह पर भी गंदगी पसरी रहती है। सफाई नहीं होने के कारण स्कूल कैंपस में खरपतवार उग आए हैं।
    पढ़ाई नहीं होती इसलिए बनाया वीडियो
    इस तरह से स्कूल की कमी को सामने लाने के पीछे का कारण पूछने पर सरफराज ने बताया, ‘जब मैं पढ़ता था, तब भी यही हालात थे, पढ़ाई नहीं होती है। कोई सुविधा नहीं है।’ अब उसके छोटे भाई इसी स्कूल में पढ़ते हैं इसलिए उसने यह वीडियो वायरल किया है। सरकार से स्कूल में सुधार की मांग करते हुए सरफराज ने कहा कि उसके भाई और वहां पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा मिले इसलिए उसने ऐसा किया है।
    न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर
    देखिये छात्र का वीडियो

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button