खुशखबरी! इस दिन से आपके फोन में मिलेगी 5G सर्विस, 4जी से 10 गुना ज्यादा होगी स्पीड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • 5जी स्पैक्ट्रम नीलामी (5G spectrum in India) का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं, देश के करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि उनके फोन में 5जी स्पीड ((5G Telecom Service) कब मिलेगी। हालांकि, इस सवाल का जवाब अब सरकार ने खुद दे दिया है। मोदी सरकार (Modi Government) में केंद्रीय आईटी और टेलीकॉम मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि, आखिर कब से देश में करोड़ों यूजर्स अपने मोबाइल पर 5जी स्पीड फायदा ले पाएंगे। आइए जानते हैं 5G India Launch Date के बारे में क्या सामने आया है।
    जानें कब शुरू होगी 5G सर्विस
    अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द से जल्द कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं, सरकार की पूरी कोशिश है कि, अक्टूबर की शुरुआत से ही लोगों को 5जी स्पीड का लाभ पहुंचाना शुरु कर दिया जाए। हालांकि, अगर इस दौरान कुछ समस्याएं आती हैं तो भी नवंबर-दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने बोला हुआ है कि ये सरकार दौड़ने वाली सरकार है और इसे जल्दी काम करने ही हैं।
    इन 13 शहरों में 2022 में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस
    आपको याद दिला दें कि इस साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने जानकारी दी थी कि भारत में 5G रोलआउट के बाद इंडिया के 13 शहरों में पहले 5G सर्विस मिलेगी। 2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ऑफिशियली यह नहीं बताया है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर देश में 5जी सर्विस को कमर्शियली सबसे पहले रोल आउट करेगा। वहीं, देश में सभी तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तय शहरों में अपनी टेस्टिंग कर चुकी हैं।
    न्यूज़ सोर्स 91 मोबाइल

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button