खुशखबरी! इस दिन से आपके फोन में मिलेगी 5G सर्विस, 4जी से 10 गुना ज्यादा होगी स्पीड
जानें कब शुरू होगी 5G सर्विस
अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द से जल्द कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं, सरकार की पूरी कोशिश है कि, अक्टूबर की शुरुआत से ही लोगों को 5जी स्पीड का लाभ पहुंचाना शुरु कर दिया जाए। हालांकि, अगर इस दौरान कुछ समस्याएं आती हैं तो भी नवंबर-दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने बोला हुआ है कि ये सरकार दौड़ने वाली सरकार है और इसे जल्दी काम करने ही हैं।
इन 13 शहरों में 2022 में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस
आपको याद दिला दें कि इस साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने जानकारी दी थी कि भारत में 5G रोलआउट के बाद इंडिया के 13 शहरों में पहले 5G सर्विस मिलेगी। 2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ऑफिशियली यह नहीं बताया है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर देश में 5जी सर्विस को कमर्शियली सबसे पहले रोल आउट करेगा। वहीं, देश में सभी तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तय शहरों में अपनी टेस्टिंग कर चुकी हैं।
न्यूज़ सोर्स 91 मोबाइल