भोपाल, इंदौर ,जबलपुर में पांव पसारने लगा कोरोना
54 दिन में एक्टिव केस 571% बढ़े
प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 54 दिनों में (1 जून से 24 जुलाई तक) एक्टिव केसों में 571 % इजाफा हुआ है। 1 जून को प्रदेश में मात्र 278 एक्टिव केस थे। 54 दिनों में बढ़कर एक्टिव केस 1,589 पर पहुंच गए हैं। प्रदेश के 40 जिलों में संक्रमण फिर से सक्रिय हुआ है। 19 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक से 9 एक्टिव केस हैं। 12 जिले ऐसे हैं, जिनमें 10 से 50 के बीच एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस तीन शहरों में हैं। इंदौर में 793, भोपाल में 300 और जबलपुर में 170 एक्टिव केस हो गए हैं।
जबलपुर में मौतों ने बढ़ाई टेंशन
अप्रैल और मई के महीने में मप्र में सिर्फ एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई। जून से कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी है। बीते 54 दिनों में तीन शहरों में 12 मरीजों की मौतें हुई हैं। इनमें अकेले पांच मरीजों की मौत जबलपुर में हुई है। इंदौर और भोपाल में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है।
जून की तुलना में ढ़ाई गुना रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना
इस साल जनवरी-फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद कोरोना से अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा राहत रही। अप्रैल में मात्र 354 नए संक्रमित मिले। मई में 1,127 केस मिले। इसके बाद संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी। जून के महीने में 1878 मरीज मिल गए। यानी अप्रैल में 12 मरीज रोज मिल रहे थे। मई में 36 केस रोजाना मिले। जून में औसतन 63 केस रोजाना मिले, लेकिन जुलाई के 24 दिनों में औसतन 168 मरीज रोज मिल रहे हैं।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर