इन्हें हो सकता है नुकसान तो इनको करियर के मामले में मिलेगी तरक्की, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल
मेष राशि (Aries) दोस्तों के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं, आज घूमने फिरने मैं समय और पैसा दोनो खर्च होंगे, लेकिन आय आमदनी बानी रहेगी, आज अपने काम से काम रखें, किसी लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, पर अभी न जाना आपके लिए बेहतर होगा। पार्टनर के साथ शीत युद्ध जैसा वातावरण रहेगा।
वृषभ राशि (Taurus) नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय नहीं है, लेकिन परिस्थितियों के वशीभूत होकर बदलनी पड़ सकती है, सोच समझकर निर्णय लें, थोड़ा उल्टा सीधा खानपान बोन से विचलित बो जाएंगे पर,सेहत को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, घर परिवार में शांति बनाए रखें तभी पार्टनर खुश रहेगा। शुभ अंक -3 शुभ रंग- सफेद
मिथुन राशि (Gemini) धन को लेकर चिंतित ना रहे, धन संबधी सारि परेशानियों का हल मिलेगा,नौकरी में प्रोमोशन का समय टाइम के पक्के रहे अपनी परफॉर्मेंस अछि रखें, पार्टनर के साथ संबंधो में तनाव हो सकता है,बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। दोस्त के साथ घूमने जा सकते हैं,सोशल मीडियालाइफ से दूर रहे।
कर्क राशि (Cancer) करियर को लेकर आज चिंतित रह सकते हैं, आज प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनो के बारे में सोचकर डिस्टर्ब रहेंगे, परंतु चिंता की बात नही है, भाग्य साथ दे रहा है, धार्मिक यात्रा पर धन का खर्चा होगा पर साथ ही मन को शांति और सुकून भी मिलेगा, मित्र ऐसे समय में दवाई का काम करएंगे उनके साथ समय बिताना अच्छा रहेगा। शुभ अंक-4 शुभ रंग- गुलाबी
सिंह राशि (Leo) आज धन आगमन के योग बन रहे हैं कोई पुराना अटका हुआ पैसा वापस आ सकता है जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन आज स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखे, खानपान गलत होने से तबीयत का ध्यान रखने की जरूरत है। रिलेशनशिप को मजबूत करने पर काम करना पड़ेगा।
कन्या राशि (Virgo) पैसे के लेनदेन में सावधान रहें, कोई भी डील करते समय सावधानी बरतें, काम के नए मौके मिलेंगे, आज अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से बॉस को खुश करने मैं सफल होंगे जिसके फलस्वरूप प्रमोशन हो सकता है। आज कोर्ट कचहरी के काम में सफलता आपकी होते होते रह जायेगी। शुभ अंक -5 शुभ रंग – ब्राउन
तुला राशि (Libra) लंबे समय से चल रही बीमारी से आज राहत मिलेगी, आज पिता से कोई विशेष लाभ की प्राप्ति होगी, आज घूमने फिरने का प्रोग्राम बनगा। क्रोध से बचें, अन्यथा किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं,फिजूल खर्च हो सकते हैं उनसे बचने की जरूरत है। पार्टनर से खटपट हो सकती है। शुभ अंक -1 शुभ रंग -ग्रे
वृश्चिक राशि (Scorpio) व्यापारियों को मुनाफा मिलने का दिन साथ ही आमदनी के रास्ते भी खुलेंगे, यात्रा के योग बन रहै हैं परंतु यात्रा के समय थोड़े सावधानी बरतें, चोट दुर्घटना के योग। परिवार में हो सकता कोई बड़ा कार्यक्रम,आप नया फ्लैट या मकान खरीद सकते हैं,बिजनेस ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा। शुभ अंक-8 शुभ रंग-मेहरून
धनु राशि (Sagittarius) स्थान परिवर्तन के योग काफी मजबूत बन रहे हैं,घर या नोकरी बदलने का योग बन रहा है, पैतृक संपत्ति मिल के लिए अच्छा दिन है, नोकरी बदले तो सोच समझकर निर्णय ले।आज आर्थिक तंगी दूर करने का प्रयास करें। ज़मीन जायदाद के लेन देन के लिए दिन अच्छा है। शुभ अंक-6 शुभ रंग-सिल्वर
मकर राशि (Capricorn) आज आप में एनर्जी बनी रहेगी, भरपूर जोश और एक्टिव रहेंगे, आपका व्यक्तित्व सबको प्रभावित करेगा, जिसके फलस्वरूप आपको सम्मान मिलेगा, सामाजिक तौर पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी, बढ़े भाई से अनबन हो सकती है,वाणी पर नियंत्रण रखें, ऑफिस में भी कोई दुश्मन बन सकता है। आज पाटनर आपको गिफ्ट दे सकता है। शुभ अंक -9 शुभ रंग- मेहंदी रंग
कुंभ राशि (Aquarius) आज सोच समझ कर फैसला लें, पैसों का खर्च घर की सुख सुविधायों पर हो सकता है, आज काफी क्रिएटिव दिमाग चलेगा, कुछ नया करने की सोचेंगे। मीडिया, फ़िल्म इंडस्ट्री और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, परिवार के लिए समय निकालेंगे और साथ ही धन आगमन का भी आज योग बन रहा है। पार्टनर से अलगाव हो सकता है संभाल कर चले। शुभ अंक-6 शुभ रंग- ब्राउन
मीन राशि (Pisces) किसी भी नई स्कीम में निवेश करने के लिए समय अच्छा रहेगा,आज आपके पुराने अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे जिस से काफी संतोष महसूस होगा, आज मित्रों और छोटे बहन भाइयो से सहयोग मिलेगा, इच्छाये प्रबल रहेंगी, क्रोध और चोट से बचें। फैमिली को समय देने की जरूरत है। शुभ अंक -1 शुभ रंग – लाल
राशिफल न्यूज़ सोर्स न्यूज़ 24
https://hindi.news24online.com/news/rashifal/aaj-ka-rashifal-21-july-2022-shubh-yog-horoscope-predictions-358481