आठनेर में घटिया तरीके से हो रहा पटरी का निर्माण कार्य
आठनेर – नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड से बैतूल मार्ग पर सौंदर्यीकरण सड़क निर्माण कार्य शुरू है राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा बनाई जा रही सड़क कार्य में जनता का ध्यान नहीं रखा जा रहा था 15 जुलाई को वार्डवासी की शिकायत पर कांग्रेस बैतूल विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया की कार्य गुणवत्ता पूर्वक सीमेंट कांक्रीट सड़क बनाई जा रही थी।
उपयंत्री ने भी जताई नाराजगी।
कांग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर की शिकायत पर कार्य स्थल पर पहुंचे नप उपयंत्री को भी कार्य में गुणवत्ता नहीं दिखाई दी नाराजगी जताई और ठेकेदार से कार्य बंद करने निर्देश दिए।।
गुणवत्ता से कार्य करने निर्देश दिए
नप क्षेत्र में बैतूल रोड पर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू है कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर जांच करेंगे।।
पंकज जैन उपयंत्री नप आठनेर
ठेकेदार नहीं कर रहा गुणवत्ता से कार्य।
नप द्वारा स्वीकृत कार्यों में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से कार्य नहीं कर रहे हैं हम विधायक नीलय डागा के साथ बैतूल जिला कलेक्टर को शिकायत करेंगे।।
तरूण मानकर विधायक प्रतिनिधि