Hardik And Jacob T20 : न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की नताशा से शादी और फिर ऐसे बदल गई पूरी जिंदगी, हार्दिक को भी किया पीछे

Hardik And Jacob T20: आजकल हमारे देश में आईपीएल का महा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईसीसी ने तीनों फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। अभी कुछ दिनों पहले एक तेज गेंदबाज के बारे में कोई नहीं जानता था लेकिन अब ताजा T20 रैंकिंग में वह टॉप पर पहुंच चुका है। सबसे बड़ी बात है कि न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर का हार्दिक पांड्या से बेहद खास कनेक्शन है। हार्दिक पंड्या T20 क्रिकेट में टॉप पर है और कहा जाता है की हार्दिक की तरह इस दुनिया में कोई और ऑलराउंडर नहीं है।
मात्र 21 दिनों में बदल गई जैकब डफी की जिंदगी (Hardik And Jacob T20)
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी की जिंदगी मात्र 21 दिनों में बदल गई। पाकिस्तान के खिलाफ जैकब डफी ने बेहद खास प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें इनाम मिला है। आईसीसी ने कवि के इस चेंज गेंदबाज को T20 रैंकिंग में 35 वे स्थान पर जगह दी है। 2 अप्रैल को ही आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की जिसमें जैकब शिखर पर पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के जैकब डफी दोनों की पत्नी का नाम नताशा है। जैकब ने 14 अप्रैल 2023 में नताशा से शादी की हालांकि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती लेकिन कई बार मैच के दौरान उन्हें सपोर्ट करने आती है।
हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नताशा ही था जो कि अब अलग हो चुकी है और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त है। दोनों का एक बेटा है जो की नताशा के साथ रहता है।
Also Read:MP Transfer News: बैतूल सीएमएचओ डॉ रविकांत उईके की रवानगी, परिहार को दिया प्रभार, जाने क्या है कारण