Myanmar Earthquake Videos: भूकंप से तबाही का मंजर, बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हुई धराशाई, देखें वीडियो

Myanmar Earthquake Videos: म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए इसके बाद धरती कांप उठी। भूकंप की जी झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक इसका असर दिखाई दिया। सामने आई जानकारी के अनुसार भूकंप के तेज सको की वजह से म्यांमार के मंडलीय में इरावडी नदी पर बना लोकप्रिय ब्रिज भी टूट गया।
भूकंप की तीव्रता 7.5 रही वहीं दूसरी बार आई भूकंप की तीव्रता 7.0 रही। इस भूकंप में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी तक 43 लोग लापता है। हालांकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।
Epic footage: Rooftop pools in Bangkok skyscrapers spill over like waterfalls during an earthquake.
The buildings shake due to the powerful tremors. pic.twitter.com/TLe7NDZbZO
— Russian Market (@runews) March 28, 2025
वही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें निर्मला दिन बिल्डिंग में काम कर रहे हैं 90 लोग भूकंप के बाद नीचे की नदी में गिर गए जिसे अभी खोजा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।