Ladli Behana Yojana: अप्रैल में इस दिन आएगी लाडली बहन योजना की 23वीं किस्त, क्या इस बार बढ़ेगी राशि? जानें!

Ladli Behana Yojana: लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बहनों को हर महीने 1250 रुपए की राशि देती है। हालांकि चुनावी साल में सरकार ने ऐलान किया था की लाडली बहन योजना की किस्त बढ़ा दी जाएगी लेकिन अभी तक योजना की राशि नहीं बढ़ाई गई, जिसको लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है। विधानसभा में विपक्ष के द्वारा पूछे गए इस सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि फिलहाल लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने और नए नाम जोड़ने के कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक 15748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं जबकि 60 साल की उम्र पूरी करने वाली महिलाओं को भी पोर्टल से हटा दिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री मोहन यादव 1250 रुपए की राशि को 3000 करने का ऐलान कई बार कर चुके हैं।
अप्रैल में इस दिन आएगी 23वीं किस्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 22वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की थी इसके साथ ही 26 लाख बहनों के खाते में सिलेंडर रिपेयरिंग की राशि भी ट्रांसफर की थी।
अप्रैल में 10 तारीख पहले लाडली बहना योजना की राशि भेजी जा सकती है। हालांकि अभी तक इस पर सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अब देखना होगा की योजना की राशि 10 तारीख को आती है या 10 तारीख से पहले।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी यह योजना (Ladli Behana Yojana)
लाडली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू किया गया था। साल 2023 में यह योजना शुरू हुई थी और उसे समय महिलाओं को 1250 से कम राशि मिलती थी लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योजना की राशि बढ़ा दी।
Also Read:MP News: मप्र के हर युवा को मिलेगा रोज़गार, CM मोहन यादव नें बनाया ये शानदार प्लान, जानें अपडेट