Advertisement

Betul Today News: भाजपा के राज में अपराधी हो गए बेखौफ- पूर्व विधायक निलय डागा

Betul Today News: Criminals have become fearless under BJP rule - Former MLA Nilay Daga

Betul Today News:  बैतूल में अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार की रात गंज थाना क्षेत्र में हार्डवेयर व्यापारी अशोक पवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूर्व विधायक निलय डागा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खुद को व्यापारियों की पार्टी बताने वाली भाजपा के राज में व्यापारी ही सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले से लेकर प्रदेश और केंद्र तक भाजपा की सरकार है, फिर भी अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है।  
निलय डागा ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और जनता अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।  
गौरतलब है कि मंगलवार रात करीब 9 बजे अशोक पवार अपनी श्याम मशीनरी एंड हार्डवेयर दुकान पर थे, तभी अज्ञात हमलावर ने दुकान के अंदर घुसकर उन पर गोली चला दी थी। गोली सीधे उनके सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 
व्यापारी की हत्या से बैतूल के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि शहर में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।  
श्री डागा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में शहर में चाकूबाजी, लूट और गोली चलाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आम जनता और व्यापारी असुरक्षित हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम है, तो फिर जनता किससे सुरक्षा की उम्मीद करे। उन्होंने प्रशासन से व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button