फिल्म धाकड़ के रिलीज होने के पहले कंगना रनौत तिरुपति बालाजी मंदिर गई थीं। तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए कंगाना ने बैंगनी रंग की बनारसी सिल्क की साड़ी पहनी थीं। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी कर रही हैं। फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ भी रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले कंगना को तिरुपति बालाजी में अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगते देखा गया था। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी तिरुपति बालाजी मंदिर की यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं। उल्लेखनीय है कि धाकड़ फिल्म बेहतरीन सारणी क्षेत्र में बनी है। (न्यूज़ सोर्स ऑनइंडिया हिंदी)