IPL Umpire Salary Per Match: आईपीएल में एक मैच के लिए अंपायर को कितनी मिलती है सैलरी? जानकार फटी रह जाएगी आंखें
IPL Umpire Salary Per Match: आईपीएल का 18वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इस बार आईपीएल में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल के लिए 20 करोड़ या उससे भी ज्यादा पैसे मिले हैं। लखनऊ सुपर जेंट्स ने तो इस बार सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड रुपए में खरीद लिया है जो कि आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आईपीएल में अंपायर्स को कितनी सैलरी मिलती है। किसी भी मैच में अंपायर के अंपायरिंग का विशेष महत्व होता है। तो आईए जानते हैं आईपीएल में अंपायर्स को कितनी मिलती है सैलरी…
IPL अंपायरों को कितनी सैलरी मिलती है? (IPL Umpire Salary Per Match)
आईपीएल में सभी अंपायरों की सैलरी समान नहीं होती। उनकी तंख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि अंपायर के पास कितना अनुभव है, मैच कौन सा है (नॉकआउट या लीग स्टेज), नए और पुराने अंपायरों की सैलरी में भी बहुत बड़ा अंतर होता है। अनिल चौधरी सबसे फेमस IPL अंपायरों में से एक हैं, उन्हें 100 से भी ज्यादा मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उन्हें प्रत्येक मैच के लिए 1,98,000 रुपये की तंख्वाह मिलती है। नितिन मेनन, ब्रूस ओक्सनफोर्ड समेत कई नामी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 1.98 लाख रुपये मिलते हैं।
कम अनुभवी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 59,000 रुपये मिलते हैं, इस लिस्ट में भारतीय अंपायर वीरेंदर शर्मा भी हैं. बताया जाता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में एक सीजन अंपायरिंग के लिए एक अंपायर तकरीबन 7,33,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है. बताते चलें कि फेमस अंपायर स्पॉन्सरशिप डील से भी मोटी कमाई करते हैं।
Also Read:Betul Breaking News : गंज बाजार में व्यापारी को मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय मौत, हत्या से हड़कंप